Saturday, 25 May 2013

Wings to Fly:

Wings to Fly: दादाजी घर में अपने पोते की प्रार्थना सुन रहे थे. उसके पास बुद्धि तो थी, पर स्वार्थ न था. पोता कह रहा था, हे भगवान, मेरे पापा की रक्षा करना और मेरी मम्मी की भी और मेरी बहन की और मेरे भाई की और मेरे दादा दादी की रक्षा करना. तू मेरे सभी दोस्तों को अच्छे से रखना और पड़ोस वाले अंकल आंटी को भी. आया और उसके छोटू की देखभाल की जिम्मेवारी तेरी है और हाँ, तुझे मेरे कुत्ते की भी देखभाल करनी है. और हाँ भगवान, ध्यान से अपनी भी देखभाल करते रहना. अगर तुझे कुछ हो गया, तो हम सब बहुत मुसीबत में फँस जायेंगे. यह सुनकर दादा जी की आँखों में आंसू आ गए और सोचने लगे कि ऐसी भावना सबकी क्यों नहीं होती...... ravindra.viert@yahoo.com

No comments:

Post a Comment