दुनिया में केवल एक ही व्यक्ति है जो आपकी तरक्की को रोक सकता है, वह आप खुद हैं...
एक कंपनी के नोटिस बोर्ड पर लिखा था कि कल एक साथी गुजर गया, जो सभी कर्मचारियों की तरक्की को रोक रहा था. लोग उत्सुकता से सोचने लगे कि यह कौन हो सकता है? धीरे धीरे कर्मचारी हॉल में जमा होने लगें. दीवार पर एक परदा था. वहां एक और सूचना लगी थी कि गुजरने वाले व्यक्ति की तस्वीर परदे के पीछे दीवार पर लगी है. सभी एक-एक कर के परदे के पीछे जाएँ, उसे श्रद्धांजलि दें. कर्मचारी एक-एक कर परदे के पीछे जाते और दीवार पर टंगी तस्वीर देखकर अवाक् रह जाते. दरअसल, दीवार पर आइना टंगा था जिसके नीचे एक पर्ची लगी थी. इसमे लिखा था, दुनिया में केवल एक ही व्यक्ति है जो आपकी तरक्की को रोक सकता है, वह आप खुद हैं..... ravindra.viert@gmail.com
एक कंपनी के नोटिस बोर्ड पर लिखा था कि कल एक साथी गुजर गया, जो सभी कर्मचारियों की तरक्की को रोक रहा था. लोग उत्सुकता से सोचने लगे कि यह कौन हो सकता है? धीरे धीरे कर्मचारी हॉल में जमा होने लगें. दीवार पर एक परदा था. वहां एक और सूचना लगी थी कि गुजरने वाले व्यक्ति की तस्वीर परदे के पीछे दीवार पर लगी है. सभी एक-एक कर के परदे के पीछे जाएँ, उसे श्रद्धांजलि दें. कर्मचारी एक-एक कर परदे के पीछे जाते और दीवार पर टंगी तस्वीर देखकर अवाक् रह जाते. दरअसल, दीवार पर आइना टंगा था जिसके नीचे एक पर्ची लगी थी. इसमे लिखा था, दुनिया में केवल एक ही व्यक्ति है जो आपकी तरक्की को रोक सकता है, वह आप खुद हैं..... ravindra.viert@gmail.com






+with+ravindra+kumar+vishwakarma+(dierctor,+physics+teacher+and+mind+power+trainer+at+viert)+on+17th+june+2012.jpg)
.jpg)















.jpg)



