Saturday 4 June 2016

Time Calculation: 9430114411. VIERT Life Management Training Institute.

वियर्ट प्लस विंग्स टू फ्लाई :
  हम समय को नष्ट कर रहे हैं या स्वयं को ? हमें प्रतिदिन सुबह 5.10 am से 9.50 pm तक 1000 मिनट मिलते हैं ।
  हम ऐसे भी इतने समय को अनजाने में कहीं न कहीं उपयोग करते ही हैं । प्रश्न है कि इनमें से कितने समय का उपयोग हम अपने लक्ष्य को पूरा करने वाले कार्यों में लगाते हैं ? या यूँ ही इधर उधर बेमतलब के कामों में गवाँ देते है ?
  समय तो निरपेक्ष (independent) है, यह तो किसी का इंतजार नहीं करता। यह तो गुजरेगा ही। हम इस समय का उपयोग कैसे कर रहे हैं?
  जब हम समय का हिसाब घंटे, दिन, सप्ताह, महीने, वर्ष के आधार पर करते हैं तो हम थोड़ा एक्यूरेट नहीं रह पाते हैं या थोड़े ढीले हो जाते हैं।
  परन्तु जब हम अपने समय का हिसाब मिनट के आधार पर करते हैं तो हम एकदम एक्यूरेट और परफेक्ट समय पर अपना लक्ष्य पूरा कर लेते हैं और मानसिक तनाव झेलना नहीं पड़ता।
  हम यह ध्यान रखें कि जब हमें काम करना ही है तो निर्धारित समय के अन्दर क्यों न करें।
  VIERT Life: 9430114411.
   www.viertLife.com

No comments:

Post a Comment