Friday 31 May 2013

दुनिया में केवल एक ही व्यक्ति है जो आपकी तरक्की को रोक सकता है, वह आप खुद हैं...

दुनिया में केवल एक ही व्यक्ति है जो आपकी तरक्की को रोक सकता है, वह आप खुद हैं...

एक कंपनी के नोटिस बोर्ड पर लिखा था कि कल एक साथी गुजर गया, जो सभी कर्मचारियों की तरक्की को रोक रहा था. लोग उत्सुकता से सोचने लगे कि यह कौन हो सकता है? धीरे धीरे कर्मचारी हॉल में जमा होने लगें. दीवार पर एक परदा था. वहां एक और सूचना लगी थी कि गुजरने वाले व्यक्ति की तस्वीर परदे के पीछे दीवार पर लगी है. सभी एक-एक कर के परदे के पीछे जाएँ, उसे श्रद्धांजलि दें. कर्मचारी एक-एक कर परदे के पीछे जाते और दीवार पर टंगी तस्वीर देखकर अवाक् रह जाते. दरअसल, दीवार पर आइना टंगा था जिसके नीचे एक पर्ची लगी थी. इसमे लिखा था, दुनिया में केवल एक ही व्यक्ति है जो आपकी तरक्की को रोक सकता है, वह आप खुद हैं.....    ravindra.viert@gmail.com

Tuesday 28 May 2013

Decision...

विद्यालय में एक मंदबुद्धि छात्र था. विद्यालय में जैसे ही वह प्रवेश करता, चारों ओर उसपर व्यंग वाणों की बौछार होने लगती. इससे उसने विद्यालय आना ही छोड़ दिया. एक दिन वह भ्रमण कर रहा था. घुमते हुए उसे प्यास लगी. वह कुएं के पास गया और पानी पीने के बाद वहीँ बैठ गया. उसकी दृष्टि पत्थर पर पड़ी उस निशान पर गयी, जिस पर बार बार कुएं से पानी खीचने के कारण रस्सी के निशान बन  गए थे. वह विचार  करने लगा कि जब बार बार पानी खीचने से इतने कठोर पत्थर पर रस्सी के  निशान पड़ सकते हैं तो निरंतर अभ्यास से मुझे क्या विद्या नहीं आ सकती? उसने यह विचार गांठ में बांध लिया और पुनः विद्यालय जाना आरम्भ कर दिया. उसकी लगन देखकर अध्यापकों ने भी उसे सहयोग किया. कुछ सालों बाद  यही विद्यार्थी वरदराज के रूप में विख्यात हुआ... ravindra.viert@gmail.com

Sunday 26 May 2013

कुछ तो लोग कहेंगे......, लोगों का काम है कहना..........

पिता पुत्र खच्चर के साथ कहीं जा रहे थे. थोड़ी दूर जाने पर पिता ने बेटे को खच्चर पर बैठा लिया . तभी उधर से गुजरने वाले लोगों ने कहा ,कैसा नालायक बेटा है, खुद खच्चर पर बैठा है और बाप पैदल चल रहा है. बेटा उनकी बात सुनकर खच्चर से उतरकर अपने पिता को बैठा देता है. थोड़ी दूर जाने पर कुछ और लोग मिलते हैं तथा बोलते हैं, कैसा पिता है, खुद आराम से खच्चर पर बैठा है और बेटे को पैदल चला रहा है. पिता ने जब सुना तो वह अपने बेटे को भी खच्चर पर बैठा लेता है. थोड़ी और आगे जाने पर कुछ लोग मिले और कहने लगे, अरे! तुमलोग कैसे इन्सान हो? दोनों इस खच्चर पर बैठे हो, बेचारे खच्चर की जान लोगे क्या? यह सुनकर दोनों बाप बेटे उतरकर पैदल चलने लगते हैं. रास्ते में फिर उन्हें एक आदमी मिलता है और बोलता है, कितने नासमझ हो तुमलोग, खच्चर होते हुए पैदल चल रहे हो! .... इस कहानी से क्या शिक्षा मिली?
हमें दूसरों की बातों पर ध्यान देने के बजाय अपने काम ध्यान देना चाहिए. लोग हमेशा कुछ न कुछ कमेन्ट करते रहेंगे... ravindra.viert@gmail.com

Saturday 25 May 2013

"VIERT Mind NLP Life Coaching"

"VIERT Mind NLP Life Coaching" is an ISO Certified Educational, Research and Training Institute that provides Training Services, Seminars and Workshops for Mind Programming, NLP, Life Coaching, Human Development and Value Based Education.

वियर्ट माइंड प्रोग्रामिंग क्लासेज :-

वियर्ट माइंड प्रोग्रामिंग क्लासेज :-

वियर्ट 2002 से शिक्षा एवं मानव संसाधन विकास के क्षेत्र कार्य कर रही है. इस संस्थान के द्वारा सैकड़ो छात्र छात्राएं अपने सपनों को साकार कर चुके हैं . संस्थान के उत्कृष्ट प्रदर्शन के कारण 2010 में "शिक्षा भारती अवार्ड" से और 2012 में "एजुकेशन एक्सीलेंस अवार्ड" से नयी दिल्ली में सम्मानित किया जा चुका है . 

Courses Offered: 


(1) Viert Memory Workshop (How to memorise whole Book) for 5th Class to PG Level Students
(2) Viert Mind Power Workshop (to Discover Your Unlimited Potential : for All)
(3) Positive Parenting Workshop (for Parents Only:- How to help Your Children in all respects)
(4) How to live Healthy and Happily for Ever Workshop (for All)
(5) Viert plus Wings to Fly Workshop (Prepares You to Touch the Sky: for All)

ये सभी वर्कशॉप आपमें छिपी हुई असीमित क्षमतायों को प्रकट करती हैं ...


Contact Details:


 9801989851, 9334005576
  ravindra.viert@gmail.com
  ravindra.viert@yahoo.com

VIERT for Better World







































VIERT Mind-NLP-Life Coaching:

VIERT Mind-NLP-Life Coaching: 

Mind is everything. What you think, that you become. To make this to actually happen, you need to follow certain steps, by which you can realize all your goals. The first step is to have a clear cut demand or desire which you want to be fulfilled. Second step is to have total belief in the demand which you want from the existence. Third step is to visualize as many times in the day that whatever you want has actually taken place. Fourth step is to try to feed the demands in your sub-conscious mind by activating alpha state through meditation. Last but not the least, practice unconditional happiness. Being in the state of happiness will make your life energy move upwards and keep you always in the present. Being in the present will help you in conserving life energy and attracting the cosmic forces towards you in creating favorable and positive circumstances around you. Try and see the magic happening in your lives. ravindra.viert@gmail.com

Viert Mind Workshop News...


Wings to Fly:

Wings to Fly: दादाजी घर में अपने पोते की प्रार्थना सुन रहे थे. उसके पास बुद्धि तो थी, पर स्वार्थ न था. पोता कह रहा था, हे भगवान, मेरे पापा की रक्षा करना और मेरी मम्मी की भी और मेरी बहन की और मेरे भाई की और मेरे दादा दादी की रक्षा करना. तू मेरे सभी दोस्तों को अच्छे से रखना और पड़ोस वाले अंकल आंटी को भी. आया और उसके छोटू की देखभाल की जिम्मेवारी तेरी है और हाँ, तुझे मेरे कुत्ते की भी देखभाल करनी है. और हाँ भगवान, ध्यान से अपनी भी देखभाल करते रहना. अगर तुझे कुछ हो गया, तो हम सब बहुत मुसीबत में फँस जायेंगे. यह सुनकर दादा जी की आँखों में आंसू आ गए और सोचने लगे कि ऐसी भावना सबकी क्यों नहीं होती...... ravindra.viert@yahoo.com

Viert plus Wings to Fly... VIERT Life Management Training and NLP Wellness Mind Power Training / Coaching by Dr. Ravindra Vishwakarma; Ph: 9430114411 (WhatsApp & Hike also) & 9801989851.

Wing to FLY:- Every King was once a Helpless Baby and every Great Structure was once a Blueprint! It's not where You are today but where You will reach tomorrow that counts...... ravindra.viert@gmail.com

Mind Power News



Viert Mind Programming... VIERT Life Management Training and NLP Wellness Mind Power Training / Coaching by Dr. Ravindra Vishwakarma; Ph: 9430114411 (WhatsApp & Hike also) & 9801989851.

If you program your subconscious mind regarding your dream goals then it will make you a living magnet and finally your life be blessed with abundance, prosperity, happiness and peace for ever..... ravindra.viert@gmail.com

VIERT Mind Power Workshop... VIERT Life Management Training and NLP Wellness Mind Power Training / Coaching by Dr. Ravindra Vishwakarma; Ph: 9430114411 (WhatsApp & Hike also) & 9801989851.


VIERT Logo... VIERT Life Management Training and NLP Wellness Mind Power Training / Coaching by Dr. Ravindra Vishwakarma; Ph: 9430114411 (WhatsApp & Hike also) & 9801989851.


Ravindra Kumar Vishwakarma: Mind Trainer, NLP Practitioner & Life Coach at "VIERT for Better World" . . . VIERT Life Management Training and NLP Wellness Mind Power Training / Coaching by Dr. Ravindra Vishwakarma; Ph: 9430114411 (WhatsApp & Hike also) & 9801989851.