Sunday, 20 December 2015

motivational dialogues

फिल्मों के कुछ motivational डायलॉग :

1. जो काम दुनिया को नामुमकिन लगे, वही मौका होता है करतब दिखाने का.

2. बड़े से बड़ा बिजनेस पैसे से नहीं, एक बड़े आइडिया से बड़ा होता है.

3. मैं उठना चाहता हूं, दौड़ना चाहता हूं, गिरना भी चाहता हूं....बस रुकना नहीं चाहता .

4. जब तक हार नहीं होती ना....तब तक आदमी जीता हुआ रहता है.

5. कभी किसी को इतना भी मत डराओ कि डर ही खत्म हो जाए.

6. जो हारता है, वही तो जीतने का मतलब जानता है.

7. दुनिया में दो तरह के लोग होते हैं विनर और लूजर...लेकिन जिंदगी हर लूजर को एक मौका जरूर देती है जिसमें वह विनर बन सकता है.

No comments:

Post a Comment