Friday, 27 November 2015

सबसे बड़ा बदला लेना

विंग्स टू फ्लाई :
किसी के द्वारा आपके लिए कही गई अप्रिय बातों का बुरा न मानें. यह स्वीकार कीजिए कि उसने ऐसा इसलिए कहा कि आपमें उसको ऐसा ही दिखा.. इसके विरूद्ध अब दिन रात साइलेंटली (चुप रहकर) लगातार इतना मेहनत कीजिए कि आप यह प्रुभ (prove) कर दें कि आप वैसा नहीं हैं, बोलकर नहीं, करके दिखा दीजिए. यही सबसे बड़ा बदला लेना है. बिना मतलब सोच सोत कर परेशान मत होइए. कर के दिखा दीजिए न भाई. आपको रोका किसने है ?

No comments:

Post a Comment