Tuesday 8 December 2015

नजरिया attitude : change your attitude & change your life...

विंग्स टू फ्लाई :

एक महात्मा ने एक दीवार पर बड़ा सा सफेद पेपर लगाया और मार्कर से उस पर एक काला डॉट लगा दिया, फिर सब लोगों से पूछा कि आपको क्या दिख रहा है ?
सब लोग बोले- काला डॉट..
तब महात्मा बोले- कमाल है, इतना बड़ा सफेद पेपर नजर नहीं आ रहा और छोटा सा काला डॉट नजर आ गया..

यही हाल आज अधिकतर लोगों का है, उन्हें किसी व्यक्ति की सारी जिन्दगी की अच्छाईयाँ नजर नहीं आती मगर उसकी छोटी सी बुराई तुरन्त नजर आ जाती है..!

हमें अपने आपको इस प्रकार प्रशिक्षित करना चाहिए कि हमें लोंगों के अंदर की अच्छाईयाँ नजर आए, ऐसा होने से आपकी सम्पूर्ण जिन्दगी खुशनुमा हो जाएगी.

* वियर्ट फॉर बेटर वर्ल्ड *

No comments:

Post a Comment