Wednesday, 24 August 2016

Sunday, 14 August 2016

Happy Independence day !

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाईयाँ !
हम कितने भाग्यशाली हैं कि हमने स्वतंत्र भारत में जन्म लिया । विरासत में हमारे पूर्वजों नें वर्षों की गुलामी से मुक्त करके हमें "भारत माँ " को सौंपा। अब हमारा यह पुनित कर्तव्य है कि हम अपनी "माँ" को कितना केयर करते हैं और अपना रेस्पोन्सिबिलीटी कितना अच्छा तरिका से निभाते हैं, इस बात को समझें । यदि हम भारत को केवल भौगोलिक क्षेत्र समझते हैं तो यह हमारी सबसे बड़ी भूल है। जरा सोचिए, हमारे पूर्वजों नें हमें किस कीमत पर हमें आजादी दिलाई.. और हम इस आजादी को बनाए रखने के लिए कितनी कीमत चुका रहे हैं, हम अपने देश की तरक्की के लिए कितनी कीमत चुका रहे हैं। क्या यह हमारी जिम्मेवारी नहीं है कि देश के विकास के लिए पूर्वजों की तरह बलिदान न सही कम से कम देखभाल तो करें।
यह मेरा देश है, देश में कुछ भी अच्छा या बुरा हो रहा है इसके लिए मैं जिम्मेवार हूँ मैं... कोई और नहीं । हम अपने घर की जिम्मेवारी जिनमें पाँच-दस सदस्य हों, लेते हैं या नहीं। इसी प्रकार हम अपने देश लिए भी सोचें.. तभी यह स्वतंत्रता दिवस मनाना सार्थक होगा.. केवल नारे लगाकर हम क्या प्रदर्शित करना चाहते हैं ??
डॉ० रवीन्द्र विश्वकर्मा,
वियर्ट फॉर बेटर वर्ल्ड, भारत।
Ph: 9430114411.